नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मणिपुर की घटना को शर्मसार करने वाली करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हृदय को द्रवित करने वाली है। उन्हों ने इस घटना में अपनी सख्त नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को रूकवाने वाले आज अपने ही देश में पिछले 60 दिनों से जल रहे मणिपुर को क्यों नहीं बचा रहे।
अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पुरे देश में दंगे कराएंगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पुरे देश में दंगे कराएंगी। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि जो छाती पीट पीटकर बोलते थे
कि एक अकेला सब पर भारी है। आज वही एक अकेला हार के डर से हर राज्य में छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल खोखली और कमजोर हो गई है। साल 2024 के चुनावों से पहले बीजेपी और उनके सहयोगी दल अपने कारणों से बिखर जाएंगे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!