- मणिपुर हिंसा पर आग बबूला हुए सत्यपाल मलिक

मणिपुर हिंसा पर आग बबूला हुए सत्यपाल मलिक

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मणिपुर की घटना  को शर्मसार करने वाली करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हृदय को द्रवित करने वाली है। उन्हों ने इस घटना में अपनी सख्त नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को रूकवाने वाले आज अपने ही देश में पिछले 60 दिनों से जल रहे मणिपुर को क्यों नहीं बचा रहे। 

Satyapal Malik, whose J&K graft charges embarrassed Modi govt, left Goa due  to corruption there, say sources
अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पुरे देश में दंगे कराएंगी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 के बाद दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पुरे देश में दंगे कराएंगी। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि जो छाती पीट पीटकर बोलते थे
ये भी जानिए...................


After his bribe charge, Malik says all know who was RSS J&K in-charge |  India News,The Indian Express

 कि एक अकेला सब पर भारी है। आज वही एक अकेला हार के डर से हर राज्य में छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल खोखली और कमजोर हो गई है। साल 2024 के चुनावों से पहले बीजेपी और उनके सहयोगी दल अपने कारणों से बिखर जाएंगे। 
Government still not serious, farmers need to come together on remaining  demands: Governor Satyapal Malik : The Tribune India

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag