- सचिन ही निकला सूत्रधार सीमा हैदर की भारत में एंट्री के लिए बनवाए थे फर्जी आधार

सचिन ही निकला सूत्रधार सीमा हैदर की भारत में एंट्री के लिए बनवाए थे फर्जी आधार

नई दिल्ली । पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन ने नेपाल में हुई मुलाक़ात से पहले ही पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। दोनों ने प्लान बना लिया था कि आगे चलकर उन्हें कहां रहना और कब, क्या बयान देना है। पूरे मामले में पता ये भी चला है कि सचिन ही सीमा को नेपाल में तीन आधार कार्ड देकर आया था।
Seema haider sachin meena pubg love cost her 23 lakhs for which she has to  sell her house and took loan to come to india | सचिन के लिए घर बेचा, कमेटी
 जिसमें एक आधार कार्ड सीमा का था और दो आधार कार्ड बच्चों के लिए दिए थे। जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन नेपाल में 7 दिनों तक साथ-साथ रहे। और इसी दौरान सचिन ने सीमा को सभी आधार कार्ड सौंप दिये थे। उन्हीं आधार कार्डों के जरिए सीमा हैदर ने अपने चारों बच्चों के साथ भारत में नेपाल से एंट्री ली थी। आधार कार्ड होने के चलते ही वह भारत में अब तक बचती रहीं। सीमा हैदर और उसके बच्चे के फर्जी आधार कार्ड के बारे में जब सख्ती से पूछताछ की गई, उसके बाद ये सारे राज खुल कर सामने आये हैं।

IB के रेड फ्लैग के बाद ATS एक्टिव, पाकिस्तानी सिम तोड़ा; डेटा डिलीट | Seema  Haider Pak Army | Pakistan Seema Haider UP ATS Case Explained - Mariam Khan  - Dainik Bhaskar
 जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड बनने वाले भी पुलिस की राडार पर हैं। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि फर्जी दस्तावेज कैसे और कहां से तैयार किये गये। अब इस मामले में भी धारा बढ़ाई जा सकती है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में पल-पल नये-नये खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान से भारत आने तक की उसकी कहानी में कई पेंच हैं, जांच एजेसियां उसकी सारी कड़ियां जोड़ने में जुटी हैं। 
ये भी जानिए...................
अब 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट करायें आधार कार्ड बढ़ाई गई अपडेशन की लास्ट  डेट - Government extended the deadline for Aadhaar card updation now update  it free of cost till 14 September
अब तक सीमा के कई झूठ सामने आ चुके हैं। वह अपने बयान बदलती है और जो बयान देती है उसके साक्ष्य संदिग्ध मिलते हैं। जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन दोनों ने ही अब तक मीडिया से की गई बातचीत में अपने बारे में गलत और भ्रामक सूचनाएं दी हैं। जानकारी के मुताबिक सचिन नेपाल में शिवांश नाम से ठहरा था। पूरे मामले में एसएफएल की टीम भी दोनों के बयानों और सबूतों की जांच कर रही है।
अपने ही जाल में फंसती जा रही है सीमा हैदर, ससुर ने मई में दर्ज कराई थी  गुमशुदगी की रिपोर्ट | Seema Haider father in law report for missing karachi  read fir |

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag