- इराक में कुरान जलाने पर मचा बवाल, स्‍वीडन के दूतावास को ‎किया आग के हवाले

इराक में कुरान जलाने पर मचा बवाल, स्‍वीडन के दूतावास को ‎किया आग के हवाले

बगदाद । कुरान जलाए जाने पर स्‍वीडन में बवाल मचा हुआ है, वहां दूतावास को आग के हवाले कर ‎‎दिया गया है। जानकारी के अनुसार दुनियाभर में भड़का व‍िरोध प्रदर्शन इराक में हिंसक रुप ले रहा है। राजधानी बगदाद में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को स्‍वीडन के दूतावास को ही जला दिया। बड़ी संख्‍या में ये प्रदर्शनकारी दूतावास की दीवार को पार करके घुस गए और दूतावास की इमारत को आग लगा दी। इस बीच स्‍वीडन ने कहा है कि इस हिंसक घटना में उनके दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित हैं।

The fire of burning Quran reached the Swedish Embassy in Iraq from Sweden  protesters attacked/स्वीडन से इराक के स्वीडिश दूतावास तक पहुंची कुरान जलाने  की आग, प्रदर्शनकारियों ने कर ...
 वहीं स्‍वीडन ने इराक सरकार से मांग की है कि वह उनके दूतावास को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए। बताया जा रहा है कि गुरुवार को हुए इस प्रदर्शन के लिए चर्चित मौलाना मुक्‍तदा अल सद्र के समर्थकों ने आह्वान किया था। अल सद्र इराक के सबसे प्रभावशाली मौलानाओं में से एक है। बताया जा रहा है कि स्वीडन में कुरान की एक प्रति जलाने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार तड़के बगदाद में स्वीडिश दूतावास पर धावा बोल दिया और परिसर में घुसकर आगजनी की।
ये भी जानिए...................
स्वीडन में फिर कुरान जलाने की मंजूरी! भड़के इराकियों ने कर दिया स्वीडिश दूतावास  पर हमला - Swedish Police issue permit for Quran burning in stockholm again  protesters storm swediesh ...
प्रदर्शन से संबंधित ऑनलाइन वीडियो में प्रदर्शनकारी दूतावास पर प्रभावशाली इराकी शिया मौलवी और राजनेता मुक्तदा अल-सद्र की तस्वीरों वाले झंडे और निशान लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दर्जनों लोग परिसर की दीवार पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं और उनकी आवाजें सुनाई दे रही हैं तथा वे सामने के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारी आगजनी करते नजर आ रहे हैं। बाद में अन्य लोगों ने दूतावास के बाहर सुबह की नमाज भी पढ़ी। हालां‎कि इराक के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा ‎कि इराक की सरकार ने सक्षम सुरक्षा अधिकारियों को तत्काल जांच करने और घटना की परिस्थितियों को उजागर करने तथा इस कृत्य के अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराने के निर्देश दिये हैं। 
एक महीने पहले कुरान जलाई, अब इराक में प्रदर्शनकारियों ने एंबेसी में आग लगा  दी! - Sweden Quran burning angry protesters stormed the Swedish embassy in  Baghdad fire - The Lallantop




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag