- बीएसएफ ने सीमा पर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

बीएसएफ ने सीमा पर गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 12 करोड़ की  हेरोइन बरामद

जोधपुर । बीएसएफ ने भारत पा‎किस्तान सीमा पर एक ड्रोन को मार ‎गिराया है, इसके बाद सं‎दिग्ध हेरोइन के पैकेट बरामद ‎किए हैं। यह घटना 19-20 जुलाई 2023 की रात्रि की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर जवानों ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया। 
बीएसएफ ने बॉर्डर पर फायरिंग कर ड्रोन गिराया, 3 पैकेट बरामद | IND PAK Border  Firing; Pakistani Drone Seized With Drugs (Heroin) By Jodhpur BSF - Dainik  Bhaskar
ये भी जानिए...................
BSF shoots down a Pakistani drone along international border in Punjab -  अमृतसर में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया, बड़ी साजिश नाकाम
सुबह इलाके की सघन जांच के दौरान इलाके से 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया। इस ऑपरेशन के तहत् 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन कुल वजन लगभग 2.3 किलोग्राम बरामद की गयी, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एंजेंसी को सुपुर्द किया जायेगा। इससे पूर्व भी पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के निरंतर नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया चुका हैं।
पंजाब में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, हेरोइन  बरामद - punjab news bsf jawans pakistan drone shot down in amritsar ntc -  AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag