- नगर परिषद में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

नगर परिषद में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां

भिण्ड/मिहोना। नपा की उदासीनता के चलते गंदगी व जल भराव से बीमारिओं को बढ़ने का खतरा
भिण्ड। देश के प्रधानमंत्री या मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भले ही स्वच्छता अभियान को लेकर ज़ोर दे रहे हों पर उनकी स्वच्छता अभियान की सरे राह उड़ रही धज्जियाँ ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया रौन नगर परिषद अपने कार्य के प्रति कितनी सजग है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। नगर में साफ सफाई नही करा पाई नगर परिषद कहने को तो नगर परिषद के पास स्वच्छता रखने के लिए पर्याप्त संन साधन हैं तथा सफाई कर्मचारियों की भी कोई कमी नही है। पर रौन नगर परिषद के सदर बाज़ार की स्थित जगह जगह लगे गंदगी के ढेर से अंदाज़ लगाया जा सकता है। जबकि नपा के नज़दीकी गाँव में आज भी नपा के कोई संसाधन नहीं है, गंदग़ी के लगे हुए  ढेर जिसे देख कर नगर परिषद की स्वच्छता अभियान की पोल खुली नज़र आ रही हैं, नगर की दिशा और दशा सुधारने की बात कहने बाली परिषद साफ़ सफाई की महज़ खाना पूर्ति कर केवल फ़ोटो खिचाई कर विभागीय ग्रुप में स्वच्छता की वाह वाही लूट रही है, धरातल पर नही करा पाई साफ़ सफ़ाई वह नगर की दशा क्या सुधरेगी यह एक प्रश्न आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। साफ़ सफ़ाई के नाम रौन नपा द्वारा हर माह लाखों रुपए का खर्च किया जा रहा है उसके बाद धरातल पर कुछ नज़र नहीं आ रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag