-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला आज केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में होगा मेले का आयोजन
ग्वालियर / प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार 22 जुलाई को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में रोजगार मेला लगाया जायेगा। इस दिन यह मेला प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित होगा।
रोजगार सृजन को गति देने एवं युवाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से ग्वालियर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में जनप्रतिनिधियों समेत लगभग 200 युवा भाग लेंगे। युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित कराया जायेगा।