- रूसी रक्षा मंत्री से किम जोंग उन ने की मुलाकात

रूसी रक्षा मंत्री से किम जोंग उन ने की मुलाकात

सियोल । उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सैन्य मुद्दों और क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल पर चर्चा के लिए रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की। सरकारी मीडिया ने बताया कि देश 1950-53 के युद्धविराम की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। सरकारी मीडिया ने बताया कि किम और शोइगु की मुलाकात बुधवार को राजधानी प्योंगयांग में हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने ‘राष्ट्रीय रक्षा तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के माहौल को लेकर आपसी चिंता के मामलों’ पर सहमति व्यक्त की।
North Korean Leader Kim Jong Met With Russian Defence Minister Sergei  Shoigu With Chinese Officer | North Korea-Russia Relation: तानाशाह किम जोंग  से मुलाकात करने पहुंचे रूस के रक्षा मंत्री, जानें इस
ये भी जानिए...........
किम जोंग ने सैन्य सहयोग पर रूसी रक्षा मंत्री से की बात व ''हथियार एक्सपो''  दिखाया, चीनी प्रतिनिधिमंडल से भी की मुलाकात - kim jong un meets russian  defense ...

हालांकि, रिपोर्ट में नहीं बताया गया कि दोनों ने क्या चर्चा की। बताया जा रहा हैं किम शोइगु को एक हथियार प्रदर्शनी में भी ले गए, जहां उत्तर कोरिया के कुछ नए हथियारों को रखा गया था। किम ने शोइगु को देश की सैन्य क्षमताओं का विस्तार करने की राष्ट्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शोइगु ने उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री कांग सुन नाम के साथ भी बातचीत की, जिसका उद्देश्य ‘दोनों देशों के रक्षा विभागों के बीच सहयोग को मजबूत करना’ था।
Russian Defense Minister arrives in North Korea, meets Kim Jong Un | रूस के रक्षा  मंत्री पहुंचे उत्तर कोरिया, किम जोंग उन से की मुलाकात

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag