- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कर स्वरोजगार करें स्थापित ं

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कर स्वरोजगार करें स्थापित ं

भिण्ड । उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत जनपद पंचायत मेहगाँव के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विकाखण्ड मेहगाँव के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से 100 से अधिक युवक/ युवतियों ने भाग लिया।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मालनपुर की सहायक प्रबंधक श्रीमती आरती राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रंाति योजना के संबंध में विस्त्रत जानकारी देते हुये बताया कि जो युवा स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह अपना आवेदन एम.पी.ऑलनाइन के माध्यम से समस्त पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकतें हैं! आवेदन पश्चात उसे उद्योग विभाग द्वारा शीघ्र ही बैंक प्रेषित कर दिया जाता है इसलिये स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप सशक्त बनें। सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा बताया कि अंचल में बहुत सारे विनिर्माण की इकाईयों को स्थापित किया जा सकता है जिसके लिये स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता है। आज के समय में उद्यमिता आपनाने की महति आवश्यकता है। उद्यम अपनाकर ही हम अपने आप को स्वाभलम्बी एवं आत्मनिर्भर बना सकते हैं साथ ही जब हम कोई उद्योग व्यवसाय स्थापित करते हैं तो स्वयं को तो रोजगार मिलता ही है और इसके साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करातें हैं। एक सफल उद्यमी जिले का एवं प्रदेश के विकास में सहयोगी होता है इसलिये आज की यह आवश्यकता है कि हम अपने उद्यम व्यवसाय को स्थापित कर स्वरोजगार के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का कार्य करें। उक्त कार्यक्रम में बघौरा, साईना, अकलोनी, पचैरा, खेरिया, बिजपुर, देवरी, कतरौल, रावतपुरा, सिकरौदा, विजयपुरा आदि ग्रामों से आये युवाओं ने भाग लिया।
 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag