- उटीला, सिटी और चीनोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने दी खुली चुनौती

उटीला, सिटी और चीनोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने दी खुली चुनौती

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। जिले के अंदर चोर कब किसको अपना शिकार बना लें, कहा नहीं जा सकता आए दिन कोई न कोई चोर किसी न किसी को अपना शिकार बना लेता है। हालात इतने गंभीर है कि चोर पुलिस को खुले आम चुनौती दे रही है उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी चोर नहीं लगा है। समय के गर्त में बात करें तो उटीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैण्ड क्षेत्र से एक व्यक्ति का कीमती मोबाइल और नगद राशि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। वहीं सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीता टॉकीज के पास से एक व्यक्ति की जेब से 50 हजार रूपये चोरी हो गए और वहीं इसी थाना क्षेत्र से सब्जी मण्डी रामगढ से एक बाइक भी चोरी हुई है। मामला यहीं नहीं थमा चीनोर थाना क्षेत्र से ग्राम बनवार निवासी एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार उटीला पुलिस को फरियादी महेन्द्र पुत्र सोखीराम कुशवाह 39 वर्ष निवासी बारादरी मुरार ने पुलिस को सूचना दी कि उसका मोबाइल रियलमी कंपनी का जिसकी कीमत 8 हजार और 5 हजार नगद कुल कीमत 13 हजार कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। वहीं सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरियादी राकेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र शर्मा निवासी ग्राम दिगुंवा थाना थरेट जिला दतिया की जेब से कोई 50 हजार रूपया नगद चोरी करके ले गया। बात यहीं खत्म नहीं होती और सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ क्षेत्र से डालचन्द्र पुत्र धनीराम खटीक 45 वर्ष निवासी जवाहर कॉलोनी की बाइक क्र. एमपी 07 एमयू 4996 कीमत 10 हजार चोरी करके ले गए। वहीं चीनोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरा बनवार सीताराम किरार पुत्र गंगाराम किरार 70 वर्ष के घर से अज्ञात चोर कीमती सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने उक्त चारों मामलों में फरियादियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इनका कहना......
उटीला, चीनोर और सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार चोरियों की वारदातों को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है, पुलिस ने उक्त मामलों में अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।
जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag