- नगर के भामाशाह ने संभाली विशाल कृत्रिम दिव्यांग हाथ व पैर प्रत्यारोपण शिविर की कमान

नगर के भामाशाह ने संभाली विशाल कृत्रिम दिव्यांग हाथ व पैर प्रत्यारोपण शिविर की कमान

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं प्रखर सिंह अनुविभागीय अधिकारी एवं वाइस चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सानिध्य में भवभूति सभागार में नगर के प्रमुख सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधुओं की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य निशुल्क विशाल दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण दिव्यांग शिविर जो 21 अगस्त को कम्युनिटी हॉल में संपन्न होने जा रहा है इसमें समाज के सभी बंधु भगिनी की सहभागिता हो इसे मानवता के महायज्ञ में सभी की आहुति लगे इस निमित्त अनेक संस्थान संस्था ने कृत्रिम हाथ एवं पैर की राशि जो 2000 प्रति दिव्यांग प्रति अंग है दान करने की घोषणा की। 
इन संस्थानों ने दिया दान..........
महाकाल ग्रुप रुपए 20000, लायंस क्लब 10000, वर्षायोग चतुर्मास समिति डबरा 10000, लायंस क्लब सिटी 10000, रोटरी क्लब 10000, डॉ अंजलि भार्गव 4000, रावत समाज नवयुवक मंडल 10,000, माहौर समाज 4000, भारत विकास परिषद 10000, माजिद खान 4000, संदीप पांडे 4000, जेसीआई क्लब 4000, जैन मिलन स्वतंत्र 4000 सहित अनेक लोगों ने इस महायज्ञ में कृत्रिम अंग दान की राशि की घोषणा की। बैठक में उपस्थित लोगों ने समाज के अन्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं से भी दान करने की अपील की।
यह अतिथिगण रहे मौजूद........
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में प्रखर सिंह एसडीएम, विनीत गोयल तहसीलदार डबरा, दीपक भार्गव सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मुन्ना लाल गुप्ता अध्यक्ष गल्ला व्यापारी एवं उद्योग मंडल संघ, नरेंद्र जैन, डॉ नितिन मंगल, सतीश अग्रवाल, प्रभु सिंघल, पवन अग्रवाल, रंजीत राणा, बसंत कुकरेजा, संदीप सैनिक, लोकेश अग्रवाल, कमल शिवहरे, सचिन गोयल, अभिषेक गुप्ता, नरेंद्र मंगल, माजिद खान, पोषण रावत, डॉ अंजलि भार्गव, श्रीमती विनीता गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag