डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। न जाने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 हाइवे पर कितने लोग अकाल मौत मर गए वर्ष भर में सैकडों लोग मौत के घाट उतर गए लगातार हुई मौतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस के अफसरों पर इसका कोई प्रभाव नहीं देखा जा रहा है कब किसकी मौत हो जाए...? कुछ भी कहा नहीं जा सकता, लगातार सडक हादसों में हुई मौतों से न जाने कितने घरों का परिवार बिछड गए लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पडा। हालात इतने गंभीर बने हुए है कि हाइवे पर लगातार एक मौत के बाद दूसरी मौत हो रही है। गुरूवार की अल सुबह एक हादसे को जन्म मिला जिसमें एक ट्रक चालक ने दूसरे खडे ट्रक में टक्कर मार दी। जिस टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने उक्त मामले में चालक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया, पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है कि हादसा किस प्रकार हुआ है...?
दोनों ट्रक ग्वालियर की ओर से आ रहे थे....... दरअसल, एनएच-44 पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं डबरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में हुई एक और मौत गुरुवार की सुबह लगभग 4:30 बजे ग्वालियर आ रहे दो ट्रकों में सिमरिया टेकरी के पास जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई बताया जा रहा है दोनों ट्रक ग्वालियर की तरफ से डबरा की ओर आ रहे थे तभी आगे पीछे लगे हुए ट्रकों में से आगे वाला ट्रक एमपी 06 एचसी 2967 अनबैलेंस होकर हाईवे के डिवाइडर पर जा चढ़ा और पीछे से आ रहे ट्रक एमपी 07 एचबी 2057 की आगे वाले ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर.......
जिसमें पीछे वाले ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिसमें बैठा ट्रक ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी और मौके पर डायल 100 पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को ट्रेक से बाहर निकाला गया जिसमें ट्रक ड्राइवर के कवर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह कुचल चुका था तत्काल उसे नेशनल हाईवे की एंबुलेंस की मदद से डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही ओम प्रकाश बघेल के पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया जिसके बाद परिजन सिविल हॉस्पिटल पहुंचे।
चालक ओमप्रकाश की हुई दर्दनाक मौत........
घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति धर्मेंद्र साहू ने बताया मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम ओम प्रकाश बघेल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम लिधौरा है जोकि दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी चलाता है धर्मेंद्र साहू ने बताया वह भी दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं उनके पास किसी राहगीर का फोन आया तब सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई मेहरबान सिंह बघेल ने बताया ओम प्रकाश उन का छोटा भाई था जो कि दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी चलाता था उन्होंने बताया वह 3 दिन पहले ही घर से गाड़ी चलाने के लिए निकला था और आज उनके पास फोन आया कि ओमप्रकाश का एक्सीडेंट हो गया है ओमप्रकाश का एक लड़का भी है जिनकी शादी हो चुकी है।
इनका कहना.......
दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
केपी यादव थाना प्रभारी सिटी डबरा