-
शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने जहर खाकर जान दी!
झांसी । जा जहर खा कर मर..और फिर नरेंद्र ने सल्फास खाकर मौत को गले लगा लिया। झांसी जिले में एक शादीशुदा प्रेमी अपनी प्रेमिका की नाराजगी से इस कदर आहत हुआ कि उसकी कही बात के अनुसार जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ये मामला झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां का नरेंद्र राजपूत नाम के शख्स का पड़ोस में रहने वाली प्रिंसी नाम की एक लड़की से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नरेंद्र शादीशुदा था, बावजूद इसके नरेंद्र और प्रिंसी के बीच प्यार वढ़ता चला गया। एक दिन दोनों के बीच विवाद हो गया तो प्रेमिका ने नरेंद्र से कह दिया कि जा जहर खाकर मर जा। बस इतना सुनकर शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने जहर खाकर अपनी जान दे दी। अब प्रेमिका के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमी नरेंद्र प्रेमिका प्रिंसी का घर थोड़ी दूर था। दोनों के परिवार के लोगों को लगता था कि दोनों के बीच महज दोस्ती है। इधर शादीशुदा प्रेमी नरेंद्र की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ी इसके बाद प्रेमी नरेंद्र के परिजन नरेंद्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। नरेंद्र की शादी 2 महीने पहले पूंछ थाना क्षेत्र की रहने वाली हेमा से हुई थी। नरेंद्र राजपूत की मौत के बाद उसके भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाई नरेंद्र ने मरने से पहले उसको बताया कि उसकी प्रेमिका प्रिंसी ने गुस्से में आकर से कहा कि जा मर जा जहर खाकर, आत्महत्या कर ले, इतनी सी बात नरेंद्र को इतनी नागवार गुजरी जिसके बाद जिस प्रिंसी को प्रेमी नरेंद्र ने अपनी जान से भी ज्यादा चाहा था उसी प्रिंसी के लिए नरेंद्र ने प्रिंसी के घर जाकर सल्फास खा ली।
प्रेमी नरेंद्र की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा बढ़ गया है। आक्रोशित परिजनों ने चिरगांव कस्बे में आकर नरेंद्र के शव को रखकर जाम लगा दिया। मृतक नरेंद्र के ससुरालियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद मजबूरन जाम लगाना पड़ा। कस्बे में जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के ससुरालियों की तहरीर पर प्रेमिका प्रिंसी के खिलाफ धारा 306 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि मृतक नरेंद्र के ससुरालियों की तहरीर पर प्रेमिका प्रिंसी के खिलाफ चिरगांव थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!