किया गया डाक विभाग के विशेष आवरण का विमोचन
ललितपुर। भारत सरकार के डाक विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रम में जनपद में निवास करने वाली सहरिया जनजाति एवं उनकी परंपराओं को सम्मान देने के लिए विशेष आवरण जारी किया है। इस आवरण पर सहरिया जनजाति की परंपरा एवं टोकरी शिल्प कला को प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी के पांडेय प्रवर अधीक्षक डाकघर झांसी, विशिष्ट अतिथि शिवा साहू सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण एवं साईं ज्योति संस्था के निदेशक अजय श्रीवास्तव रहे। सहरिया समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में कल्याण सहरिया दावर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी के पांडे प्रवर अधीक्षक डाकघर झांसी ने कहा कि हमारे विभाग डाकघर द्वारा जनपद में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों को सम्मान देने के उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ललितपुर क्षेत्र के सहरिया जनजाति द्वारा उत्पादित टोकरिया को विशेष कवर का प्रकाशन करके दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी भाई बहनों के अतीत, परंपरागत कला और विविधता का उत्साह पूर्ण आदर्श है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह विशेष कवर हमारे साथी आदिवासी समुदाय के सामर्थ का माध्यम बनता है। जिसे हम प्रेम और सम्मान के साथ पेश करते हैं। उन्होंने कहा इस विशेष खबर में टोकरिया उत्पादन के पीछे छिपी एक अनूठी कहानी प्रकृति से जुड़ाव आध्यात्मिक विश्वास और सबसे महत्वपूर्ण तार्किक आदिवासी धरोहर की गहराई को दर्शाती है।

इस अवसर पर झांसी से पधारे विशिष्ट अतिथि परिवाद निरीक्षक देश दीपक शुक्ला ने कहा आदिवासी समुदाय की विशेष धरोहर उनका परंपरागत ज्ञान है। उन्होंने कहा कि जंगल में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय के लोग प्रमुख रूप से जड़ी बूटियों के संग्रहन एवं उसके विक्रय पर अपना जीवन यापन करते हैं। श्री शुक्ला ने कहा हमें उनकी अजीविका सुनिश्चित करने के लिए उनकी जड़ी बूटी के के उचित दाम दिलाने में उनका सहयोग करना चाहिए। साईं ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद मे सहरिया समुदाय की जनसंख्या लगभग एक लाख से अधिक है। उन्होंने बताया इनका प्रमुख व्यवसाय मजदूरी एवं जंगलों से जड़ी-बूटी एकत्र करके उसको बेचना है।
ये भी जानिए..................
उन्होंने कहा कि सरकार ने परंपरागत आदिवासी जनजाति के लिए जहां पर वनाधिकार कानून प्रदान किया है वही वह कानून का बेहतर क्रियान्वयन ना होने के कारण यह कानून प्रभावी नहीं हो सका है। उन्होंने सहरिया समुदाय के विकास से जुड़ी हुई बहुत से मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने डाक विभाग विभाग का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने सहरिया समुदाय के सम्मान में आज विशेष आवरण जारी करके पूरे सहरिया समुदाय के साथ-साथ पूरे देश के आदिवासी समुदाय को सम्मानित किया है।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिवा साहू, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रंजीत वर्मा, सहायक पोस्ट मास्टर रामानंद, विवेक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार विनीत चतुर्वेदी अक्षय अलया, पत्रकार एवं नगर पालिका के पार्षद कुंदन पाल के अलावा हेमंत राठौर, शिवम गुर्जर, आनंद किशोर, मनोज वर्मा, दीवान सिंह, विवेक रावत, अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. जयप्रकाश नारायण द्विवेदी ने किया।