- भिंडी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता संपन्न

भिंडी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता संपन्न

भिण्ड/गोहद। बीते शनिवार को गोहद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं भिंडी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा वार्षिक योगासन प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ की गई द्य इसके पश्चात तीन अलग-अलग वर्गों के प्रतिभागियों द्वारा अपना प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों सब जूनियर स्तर पर बालिका में आर्या काकर प्रथम स्थान प्राप्त एवं परी काकर द्वितीय स्थान एवं काव्य चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रही।  सब जूनियर बालक में अंकित सिंह प्रथम, शिखर बंसल द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर बालिका में मधुरता कुशवाहा एवं जूनियर बालक में भानु प्रताप प्रथम एवं प्रशांत कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका से ज्योति कुशवाहा एवं बालकों में यश यादव प्रथम पवन कुशवाहा द्वितीय, पंकज कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे आर्टिस्टिक एवं रिदमिक कैटेगरी में यश यादव एवं पवन कुशवाह विजेता रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल जिला योगासन और स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दिए गए। मंचासीन अतिथियों ने इस भव्य कार्यक्रम के लिए समिति के जिला अध्यक्ष शैलेश त्रिपाठी एवं सभी समिति सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित व्यक्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज, मुख्य अतिथि राकेश शर्मा रिटायर्ड शिक्षक एवं विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा के अतिरिक्त मेहगांव से यूएमएस शिक्षक राजीव शर्मा, पीटीआई पंचम सिंह, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक सत्यभान सिंह गुर्जर, गौरी शंकर राठौर एवं रामनिवास सोनी उपस्थित रहे। आयोजन समिति में रचना गोयल, बृजेंद्र शर्मा एवं श्याम बिहारी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचेंद्र कंद्यकर द्वारा किया गया। चयनित प्रतिभागी आगामी प्रदेश स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने भोपाल में जाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag