- मेहगांव एसडीएम अवस्थी और तहसीलदार कुशवाह का भव्य स्वागत विदाई समारोह

मेहगांव एसडीएम अवस्थी और तहसीलदार कुशवाह का भव्य स्वागत विदाई समारोह

भिण्ड/मेहगांव। नगर मेहगांव के प्रसिद्ध डाक बंगला हनुमान मंदिर पर मेहगांव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वरुण अवस्थी के स्थानांतरण पर पत्रकार एवं समाजसेवियों ने भव्य स्वागत करते हुए विदाई समारोह  किया। 
इस दौरान तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह के स्थानांतरण होने के कारण उनका भी सम्मान किया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दाल टिक्कर की भोजन व्यवस्था संपन्न होने के बाद सभी समाज सेवियों पत्रकारों ने दोनों अधिकारियों के मस्तक पर तिलक लगा कर माल्यार्पण किया शाल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सह्रदय से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एसडीओपी आरकेएस राठौड़, मेहगांव थानाप्रभारी ओपी मिश्रा, मेहगांव उपजेल के जेल अधीक्षक रामगोपाल पाल,  बरोही थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह भदौरिया, अमायन थाना प्रभारी रवि तोमर, जनपद सीओ अतुल सक्सेना, नगरपरिषद सीएमओ मनोज शर्मा, सहित समस्त पत्रकार बंधु एवं समाजसेवियों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प बर्षा कर सह्रदय से विदाई की गई। इस मौके पर एस डी एम वरुण अवस्थी ने कहा मेहगांव कार्यकाल में सभी का जो आत्मीय स्नेह सहयोग मिला इसे  कभी भुलाया नही जा सकता, तहसील दार रंजीत सिंह कुशवाह ने कहा कि आप सब लोगो के साथ रहने और काम करने में पता ही नहीं चला कि कब सुबह और शाम है आप सब लोगो ने इतना प्यार दिया हैं ये हमेसा याद रहेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag