-
आप पार्टी ने मेहगांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भिण्ड/गोरमी। मेहगांव में इन दिनों चल रही व्याप्त समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर के नाम मेहगांव एसडीएम वरूण अवस्थी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ये ज्ञापन आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कराना के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से जमीन से चंद फीट ऊंचाई पर समूचे विधान सभा क्षेत्र में झूलते हुये नंगे तार जली हुई केवल्स को हटाकर नवीन करते हुए समस्त लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये। 2. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शुक या किसी भी कारण से बंद पड़े हुये ट्रांसफार्मर्स को तत्काल बदला जाये।
3. समूचे विधान सभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की बहाली सुनिश्चित की जाये
4 किसान और गरीब लोगो के पुराने बकाया बिजली बिल माफ किये जाये।
5. क्षेत्र के अंदर अभी तक विद्युत करंट लगने की वजह से जितने परिवारों को मानसिक शारीरिक एव आर्थिक क्षति हुयी है। उनके नुकसान का सही आकलन करते हुये तत्काल उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!