-
मानव सेवा करने से खुद को मिलती है शांति : बीके अवधेश बहन जी
पोरसा । ब्रह्माकुमारी संस्थान में महाराजपुरा गोल्डन वर्ल्ड सेंटर में राजनीति विंग का कार्यक्रम संपन्न इसका उद्देश्य बताते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी जी ने कहा की राजनीति में अगर आध्यात्मिकता को जोड़ दिया जाए तो राजनीति सकारात्मकता के साथ संभव है चाहे राजनीति हो आध्यात्मिकता हो सामाजिकता हो इन सब में हमें धैर्यता से अपने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अपने कार्य को करते हुए आगे बढ़ने की सभी में चाहना और उमंग उत्साह रहती है
इस उमंग उत्साह को सदा बनाए रखने के लिए हमें उस परमपिता परमात्मा से स्वयं को जोड़ना होगा स्वयं को निश्चित करना होगा कि मैं शांत स्वरूप आत्मा हूं मेरा स्वधर्म शांति है मुझे नकारात्मकता से दूर रहना है मुझे सब के साथ शुभ भावना और शुभकामना से कार्य करना है मुझे विकृतियों से दूर रहना है मुझे लोगों को जागरूक करना है नशे को छुड़वाना है अपनी भारत माता को स्वच्छ रखना है सबके लिए शुभ बोलना है शुभ करना है और शुभ सोचना है सभी की दुख और सुख में सदा साथ खड़े रहना है तभी हमें दुआएं मिल पाएंगे यह दुआओं का समय चल रहा है अगर आप किसी से दुआएं लेना चाहते हैं।