-
मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में मुंबई में कैंडल मार्च
मुंबई, । मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुंबई, ठाणे समेत सूची महाराष्ट्र में भी जमकर विरोध हो रहा है. मणिपुर में हो रही अमानवीय हिंसा के खिलाफ मुंबई में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.
यह आंदोलन मुंबई कांग्रेस की ओर से आयोजित किया गया था. इस आंदोलन का नेतृत्व वर्षा गायकवाड़ ने किया था. यह कैंडल मार्च आजाद मैदान के पास कांग्रेस कार्यालय से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस क्षेत्र तक आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस ने वर्षा गायकवाड़ समेत कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.