रूस के पूर्व राष्ट्रपति और पुतिन के एडवाइजर बोले- हमारी जमीन छीनी तो यही रास्ता बचेगा
मॉस्को। करीब डेढ़ साल से चल रही रूस-यूक्रेन जंग में अब परमाणु हमले का खतरा है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन के स्पेशल एडवाइजर दिमित्री मेदवेदेव ने यूक्रेन को परमाणु हमले की धमकी दी है। मेदवेदेव ने कहा- अगर यूक्रेन इसी तरह जवाबी हमले करता रहा और उसने नाटो के साथ मिलकर हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो फिर हमें मजबूरी में न्यूक्लियर वेपन्स इस्तेमाल करने पड़ेंगे।
रूस की तरफ से यूक्रेन पर एटमी हमले की धमकी पहली बार नहीं दी गई है। फरवरी और अप्रैल में खुद पुतिन कह चुके हैं कि अगर अमेरिका और नाटो यूक्रेन की मदद करते रहे तो रूस एटमी हथियारों समेत तमाम ऑपशन्स इस्तेमाल करेगा।
इस धमकी की वजह क्या है
एटमी हथियार इस्तेमाल करने की धमकी का जवाब मेदवेदेव ने खुद दिया और इससे पता चलता है कि यूक्रेनी फौज अब रूसी सेना पर भारी पडऩे लगी है। मेदवेदेव ने कहा- अगर यूक्रेन के तरफ से जारी हमले कामयाब होते रहे तो हम एटमी हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेदवेदेव ने यह बात सोशल मीडिया पर कही। उन्होंने कहा- जरा सोचिए, अगर हमारे सैनिकों को पीछे हटना पड़ा तो क्या होगा। यूक्रेन को अमेरिका और नाटो की तरफ से खुली मदद मिल रही है। अगर वो हमारी जमीन छीनने की कोशिश करते हैं या रूस के टुकड़े करने की कोशिश करते हैं तो हमें न्यूक्लियर वेपन्स इस्तेमाल करना ही होंगे।