- लहार क्षेत्र में आई फ्लू का कोप, लहार सिविल अस्पताल ने खोली आई फ्लू ओपीडी

लहार क्षेत्र में आई फ्लू का कोप, लहार सिविल अस्पताल ने खोली आई फ्लू ओपीडी

भिण्ड/लहार। लहार क्षेत्र में आंखों की बीमारी आई फ्लू का प्रकोप चल रहा है जिस कारण से सेकड़ो व्यक्ति आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। आई फ्लू की बीमारी को देखते हुए लहार सिविल अस्पताल में आई फ्लू ओपीडी खोली गई है। लहार सिविल अस्पताल सीबीएमओ धर्मेंद श्रीवास्तव ने बताया कि आई फ्लू के लिये हर तरह की दबाई अस्पताल में उपलब्ध है। इससे बचने के लिये साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। डॉक्टर ने बताया आई फ्लू से ग्रसित मरीज अपनी आंखों को हाथों से दूर रखें एवं आंसू निकलने पर साफ कॉटन के कपड़ों से पोंछे और प्रतिदिन कपड़े को बदलें। साफ और स्वच्छ पानी से आंखों को धोते रहें। तीन से चार दिन में इलाज लेने के बाद यह स्वत: ही ठीक हो जाता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag