-
सदन में पहुंचकर मुस्कुराते हुए बोले बिरला इसतरह सदन को चलाओं अच्छा लगाता हैं
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को दिल्ली सर्विस बिल पर बहस हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में सरकार का पक्ष रखा। जब शाह सदन में सरकार का पक्ष रख रहे थे, तभी स्पीकर ओम बिरला सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए आए। जैसे ही बिरला सदन में आए सत्ता और विपक्ष के सांसदों ने उन्हें नमस्कार कर टेबल थपथपाकर उनका स्वागत किया। दरअसल, दिल्ली सर्विस बिल पेश होने के दौरान सत्ता और विपक्ष के सदस्यों के आचरण से नाराज होकर बिरला पिछले दो दिनों से सदन में नहीं आ रहे थे। इस दौरान शाह ने भी विपक्ष के अच्छे मूड को लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष का मूड अच्छा नहीं था लेकिन आज अच्छा लग रहा है।
ठीक उसी समय में बिरला अपने आसन पर नजर आ गए। उन्हें देखते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। सदस्यों के स्वागत की बात सुनकर बिरला ने हंसते हुए कहा कि इसतरह की सदन चलाओ, अच्छा लगता है।शाह ने कहा कि जब इस बिल को पेश किया गया था तब सदन में काफी शोरशराबा हुआ था। उन्होंने कहा कि ये विधेयक जो लाया हूं उसके बारे में कहा गया कि ये सुप्रीम कोर्ट के भावनाओं के विरोध में है। लेकिन इस बारे में मैं पूरा डीटेल के साथ जवाब देना चाहता हूं। उस वक्त जब मैं बोलने के लिए खड़ा हुआ तो उस वक्त विपक्ष का मूड सुनने का नहीं था। आज मूड अच्छा दिख रहा है। इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी बात रखी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!