- पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी को तैयार हैं शमी

पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी को तैयार हैं शमी

पालेकल । एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि वह एकदिवसीय में नई गेंद की जगह पुरानी गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। शमी के अनुसार वह जरुरत के अनुसार पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी के लिए तैयार हैं ओर इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं। एशिया कप में भारत और पाक का मुकाबला शनिवार को होगा। अब देखना है कि इसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद शमी को अवसर मिलता है या नहीं। 
यह अहंकार नहीं है मैं पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी कर सकता हूं : मोहम्मद शमी  - this is not ego i can bowl with the old ball also mohammed shami-mobile

बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे। उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली थी। अब शमी ने कहा कि मुझे नई गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है। यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे उतरना सही समझता है। अगर मुझे नई गेंद दी जाती है 
ये भी जानिए...................

नयी गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं: शामी - no  hesitation to bowl with new ball or old ball - बिज़नेस स्टैंडर्ड
और गेंदबाजी करने को कहा जाता है तो उसके लिए मैं हमेशा से ही तैयार हूं। उन्होंने कहा कि सफेद और लाल गेंद को लेकर काफी बात की जाती है। पर सटीक गेंदबाजी से किसी भी प्रारूप में कोई परेशानी नहीं आती। मेरा लक्ष्य मैदान पर सौ फीसदी प्रयास करना है उसके बाद परिणाम अपने आप मिलने लगता है। उन्होंने साथ ही कहा कि विश्व कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी। उसके लंबे समय से बाहर होने का प्रभाव गेंदबाजी आक्रमण पर पड़ा था। 

मेरा कोई अहंकार नहीं, नई गेंद से या डैथ में गेंदबाजी कर सकता हूं : मोहम्मद  शमी - Amrit Vichar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag