- पीसीपी कक्षाएं लाइव देख व सुन सकेंगे दिव्यांग विद्यार्थी

पीसीपी कक्षाएं लाइव देख व सुन सकेंगे दिव्यांग विद्यार्थी

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) के दिव्यांग छात्र अब अपनी पीसीपी कक्षाएं (पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम) लाइव देख व सुन सकेंगे। दिव्यांग छात्रों को कई प्रकार के सॉफ्टवेयर, ऑडियो बुक, साइन लैंग्वेज विशेषज्ञों का लाभ भी मिलेगा। छात्रों को यह सब सुविधाएं एक सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। डीयू का दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग दिव्यांग छात्रों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनुभूति सेंटर की सौगात देने जा रहा है।
पीसीपी कक्षाएं लाइव देख व सुन सकेंगे दिव्यांग विद्यार्थी, एसओएल जल्द देने ,  अनुभूति सेंटर की सौगात | Divyang students will be able to watch and listen PCP  classes live, SOL to

 सेंटर के माध्यम से छात्रों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। एसओएल में अभी तक कोई ऐसा सेंटर नहीं है जो कि दिव्यांग छात्रों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था करे। दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि हम एक ऐसा सेंटर खोलने जा रहे 

ये भी जानिए..................
पीसीपी कक्षाएं लाइव देख व सुन सकेंगे दिव्यांग विद्यार्थी, एसओएल जल्द देने ,  अनुभूति सेंटर की सौगात | Divyang students will be able to watch and listen PCP  classes live, SOL to
 जो कि दिव्यांग छात्रों की हर संभव मदद करेगा। इसे हमने अनुभूति सेंटर का नाम दिया है। इसके तैयार होने से उन्हें कैंपस के कम से कम चक्कर लगाने पड़ेंगे। सेंटर तैयार करने में 20 लाख रुपये से अधिक की लागत आई है। उन्होंने कहा कि हम सामान्य छात्रों के लिए तो सुविधाएं उपलब्ध करा ही रहे हैं अब हमने दिव्यांग छात्रों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं करने की तैयारी की है। 
पीसीपी कक्षाएं लाइव देख व सुन सकेंगे दिव्यांग विद्यार्थी, एसओएल जल्द देने ,  अनुभूति सेंटर की सौगात | Divyang students will be able to watch and listen PCP  classes live, SOL to

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag