- चंदेरी विधानसभा से जिले में प्रवेश करेगी जन आशीर्वाद यात्रा

चंदेरी विधानसभा से जिले में प्रवेश करेगी जन आशीर्वाद यात्रा

यात्रा की तैयारी को लेकर चन्देरी में हुई बैठक 
अशोकनगर । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता का आशीर्वाद लेने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। यह बात यात्रा के संभाग प्रभारी रणबीर सिंह रावत ने रविवार को चंदेरी के होटल श्रीकुंज में यात्रा की तैयारी को लेकर रखी गई बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। बैठक में क्षेत्रीय सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को शिवपुरी जिले के पिछोर से अशोक नगर जिले के चंदेरी विधानसभा में प्रवेश करेगी। 

ये भी जानिए..................

जो जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। जहां से विभिन्न निर्धारित स्थानों पर होते हुए रोड शो निकाले जाएंगे एवं जन सभाओं का आयोजन भी होगा। जन आशीर्वाद यात्रा चंदेरी के बाद अशोकनगर एवं मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में जाएगी इसके बाद आगे बढ़ेगी। और 25 सितंबर को भोपाल में पहुंचकर समापन होगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान जगह कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जनसभाओं के माध्यम से केंद्र तथा राज्य के पदाधिकारी आमजन को संबोधित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे एवं लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag