नरसिंहपुर । आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप दलीप कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान जिले में लगातार चलाया जा रहा है।
जिले को आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्था अभिमन्यु युवा कल्याण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद गोटेगांव के जन सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदान के बारे में समझाया गया।