- बच्चे-बच्चों के विवाद में युवक को चाकू मारा

बच्चे-बच्चों के विवाद में युवक को चाकू मारा

अलीगढ़ । थाना हरदुआगंज इलाके के जलाली मोहल्ला अबुल फजल में बच्चे-बच्चों के विवाद में दंबगो के द्वारा युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । वहप घायल के परिजनों के द्वारा मौजूदा पार्षद पर चाकू मारने का आरोप लगाया गया है । मामले को लेकर इलाका पुलिस को जानकारी देते हुए परिजन घायल को उपचार के लिए शुक्रवार की शाम जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुंचे । 


जहां डॉक्टर के द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल अलीगढ़ के हायर सेंटर जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया । वहप जानकारी देते हुए घायल युवक के भाई ने बताया की गली में मौजूदा पार्षद के टेंपो खड़े रहते हैं । जिसमें गली के और उसके घर के बच्चे खेल-खेलते हैं । इसी को लेकर मौजूदा पार्षद ने लगातार इस बात का विरोध करता है,। वहप शुक्रवार की दोपहर उसके द्वारा बेवजह गाली गलौज की जाने लगी ।
ये भी जानिए..........

टूरिस्ट बनकर अमेरिका में जासूसी करते हैं चीनी नागरिक




 जिसका विरोध उसके भाई अली हसन ने किया तो मौजूदा पार्षद उग्र हो गया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जिसको देख उसके परिवार के और भी सदस्य घर के बाहर आ गई और बीच बचाव करने का प्रयास किया । इसी दौरान मौजूदा पार्षद जो कि कांग्रेस पाटब का पार्षद है उसने चाकू से हमला कर दिया और उसके भाई को घायल कर दिया चाकू लगने से उसका भाई अली हसन गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा इलाका पुलिस से कर दी गई है । मामले में जानकारी देते हुए इमरजेंसी डय़ूटी डॉक्टर अनूप गुप्ता ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लाया गया था । जिसको प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी कंडीशन को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag