- टूथपेस्ट, डियो और चॉकलेट चोरी होने के डर से ताले में रखनी पड़ रही

टूथपेस्ट, डियो और चॉकलेट चोरी होने के डर से ताले में रखनी पड़ रही

-अमेरिका में महंगाई चरम पर पहुंची, रोजमर्रा की दुकानों में मचने लगी लूटामारी
वाशिंगटन । इन ‎दिनों अमेरिका में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। लोग रोजमर्रा की चीजें भी अब ताले में रखने लगे हैं, ता‎कि कहीं उनकी चोरी न हो जाए। वहीं दुकानों पर भी लूटा-मारी होने लगी है। कहने को तो अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है। पूरी दुनिया में उसका डंका बजता है। यहां प्रति व्यक्ति आय दुनिया में सबसे ज्यादा है। लेकिन आजकल देश के दुकानदारों को टूथपेस्ट, चॉकलेट, वॉशिंग पाउडर और डियोर्डेंट जैसी रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजों को ताले में बंद करके रखना पड़ रहा है। 
टूथपेस्ट, चॉकलेट, डियो जैसी चीजें तालें लगाकर रख रहीं अमेरिकी दुकानें,  जानिए क्या है इसकी वजह? - India TV Hindi

देश में महंगाई बढ़ने के साथ ही लोगों के लिए इन चीजों को खरीदना भारी पड़ रहा है। इसकी वजह से चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल में देश के कई हिस्सों में फ्लैश रॉब की घटनाएं बढ़ी हैं। इसमें बदमाशों के एक गिरोह दुकान में घुसता है और फटाफट सारा सामान लूटकर भाग जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 अगस्त का लॉस एंजिलिस में मास्क लगाए 30 लोग एक दुकान में घुसे और वहां से करीब 300,00 डॉलर का सामान चुरा लिया। 
टूथपेस्ट, चॉकलेट, डियो जैसी चीजें तालें लगाकर रख रहीं अमेरिकी दुकानें,  जानिए क्या है इसकी वजह? - India TV Hindi
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने गार्ड पर बियर स्प्रे छिड़का और दुकान में घुस गए। उन्होंने दुकान से लग्जरी आइटम्स को चुराया। इसी तरह वॉलमार्ट और टारगेट को भी निशाना बनाया है। दवा की दुकानों को भी नहीं बख्शा गया है। सीवीएस और वॉलग्रीन्स जैसे ड्रगस्टोर्स में भी लूटपाट की वारदातें हुई हैं। होम इम्प्रूवमेंट फर्म होम डिपो और फुटवियर सेलर फुट लॉकर के स्टोर्स में भी चोरी और हिंसा की घटनाएं हुई हैं। इससे बचने के लिए दुकानदार ताले के साथ ट्रांसपेरेंट वॉल लगा रहे हैं। कुछ ने तो फ्रिज पर चेन वाला ताला लगाया है। इसके साथ ही सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं कम नहीं हुई हैं। 
ये भी जानिए...................
टूथपेस्ट, चॉकलेट, डियो जैसी चीजें तालें लगाकर रख रहीं अमेरिकी दुकानें,  जानिए क्या है इसकी वजह? - India TV Hindi
जून में न्यूयॉर्क में एक आदमी ने खुलेआम तालों को पिघलाकर चोरी की। वॉलग्रीन्स ने चोरी के कारण 2021 में सैन फ्रांसिस्को में अपने पांच स्टोर बंद कर दिए थे। इसी तरह वॉलमार्ट इस साल शिकागो में अपने चार स्टोर बंद कर चुकी है। अमेरिका में जुलाई में उपभोक्ता महंगाई 20 बीपीएस की बढ़ोतरी के साथ 3.20 परसेंट पर पहुंच गई। इससे पहले जून में यह तीन परसेंट रही थो जो इसका 28 महीने का न्यूनतम स्तर था। देश में महंगाई को काबू में करने के लिए फेड रिजर्व कई बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुका है। महंगाई बढ़ने से लोगों की इनकम बुरी तरह प्रभावित हुई है। पर्सनल सेविंग्स में भारी गिरावट आई है। 
टूथपेस्ट, चॉकलेट, डियो जैसी चीजें तालें लगाकर रख रहीं अमेरिकी दुकानें,  जानिए क्या है इसकी वजह? - India TV Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag