- कपिल मिश्रा का उदयनिधि पर हमला

कपिल मिश्रा का उदयनिधि पर हमला

नई दिल्ली । सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने इस मसले को लेकर उदयनिधि पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हमला बोलने वालों का विनाश तय है। दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने  अपने ट्वीट में लिखा है कि उदयनिधि स्टालिन ने नाम रशिया से लिया और धर्म रोम से लिया और गाली सनातन को देने लगे हैं। 

PM Modi Degree Remark: दिल्ली: 'सारे चोर मिलकर कुर्ता फाड़ रहे हैं कि...',  मनीष सिसोदिया को लेकर कपिल मिश्रा का बड़ा बयान
भारत की भूमि पर पैदा हुई, हर धर्म व परंपरा सनातन है। सबका मूल एक ही है। हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन ये सब सनातन परंपरा का हिस्सा है। आगे उन्होंने कहा कि सनातन पर हमला करने वालों का सर्वनाश निश्चित है। सनातन था, है और रहेगा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा था कि देखिए, सनातन विरोधी घमंडिया गठबंधन का यही असली चेहरा है! स्टालिन का सनातन पर बयान आने के बाद वह सोमवार को दिल्ली के आरके पुरम स्थित मलाई मंदिर पहुंचकर उदयनिधि की मानसिक बेहतरी के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अन्य हिंदू मंदिरों के अलावा, भगवान रामेश्वरम और देवी मीनाक्षी की भूमि है। तमिलनाडु के सीएम के बेटे की ओर से सनातन धर्म को खत्म करने की मांग वाला बयान चौंकाने वाला और निंदनीय है।
ये भी जानिए...................
Kapil Mishra:भाजपा नेता कपिल मिश्रा का हमला- पीएफआई ने 'बंद' का एलान किया  तो कांग्रेस ने रोक दी पदयात्रा - Bjp Leader Kapil Mishra Attacks That  Congress Stopped Padyatra As Pfi ...
यह बयान तमिलनाडु में  के अंत और इंडिया गठबंधन के देशव्यापी पतन की राह तय करेगा।  सनातन धर्म के खिलाफ स्टालिन के बयान पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि हम मानते हैं कि इंसान का इंसान से भाईचारे का रिश्ता होना चाहिए। भारत विविधताओं का देश है, हमें सबका सम्मान करना चाहिए। तभी भाईचारा कायम रहेगा। हमें किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के स्टैंड पर कहा कि उसने सनातन धर्म को देश और दुनिया में सबसे ज्यादा बदनाम किया।
BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली नई जिम्मेदारी, दिल्ली का प्रदेश उपाध्यक्ष  नियुक्त किया गया - BJP leader Kapil Mishra got new responsibility became  state vice president of Delhi party ntc - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag