- जी-20 की तैयारियों में किस बात का श्रेय लेना चाहती है दिल्ली सरकार: मीनाक्षी लेखी

जी-20 की तैयारियों में किस बात का श्रेय लेना चाहती है दिल्ली सरकार: मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि तैयारियों के क्रम में दिल्ली की सूरत बदलने को लेकर आप सरकार किस बात के लिए श्रेय लेना चाहती है। शिवलिंग के आकार वाले फव्वारों को लेकर विवाद पर भी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सनातन को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसी पत्थर को सिर्फ कोई आकार दे देने से ही वह शिवलिंग नहीं हो जाता है। 
ये भी जानिए...................
AAP did nothing for Delhi, Centre bore expenses for G20 preparations, says  Lekhi
मीनाक्षी लेखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि आप नेता दिल्ली को सुंदर बनाने का दावा करते हैं। लेकिन असलियत यही है कि एलजी ने केवल दो माह की अवधि में जी-20 के लिहाज से सभी व्यवस्थाएं कराईं। लेखी ने बातचीत के दौरान भारत के ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरने को रेखांकित करते हुए कहा कि जी-20 बहुत महत्वपूर्ण समूह है, जहां विश्व की दो-तिहाई आबादी बसती है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद इसकी करीब 85 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।
G20: What are they seeking credit for, MoS Lekhi targets Delhi's AAP govt

Comments About This News :

1.) Ek Aurat ka bayan shrmnak
  • BY: Suresh Kumar
  • Date:- 05-Sep-2023
खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag