- सनातन धर्म को मिटाने की इच्छा रखने वाले दल 2024 के बाद मिट्टी में मिल जाएंगे:सुशील मोदी

सनातन धर्म को मिटाने की इच्छा रखने वाले दल 2024 के बाद मिट्टी में मिल जाएंगे:सुशील मोदी

पटना । भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 8 सौ साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक नहीं मिटा सके उसे मिटाने में भ्रष्ट और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी नहीं मिटा पायेगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि सनातन धर्म तो सदियों से है और रहेगा इसे मिटाने की इच्छा रखने वाले दल 2024 के बाद मिट्टी में मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल द्रमुक-नेता उदय गिरि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान के 48 घंटे बाद भी राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने इस पर चुप हैं।
ये भी जानिए...................
Bihar Politics: Sushil Modi Said- Punjab Government Decision To Give Rs 2  Lakh To The Accused In The Red Fort Incident Is Shameful | Bihar Politics:  सुशील मोदी बोले- लाल किला कांड

उन्होंने कहा कि क्या उदयगिरि के बयान पर बड़े नेताओं की चुप्पी सनातन धर्म को मिटाने के विपक्ष के अघोषित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को समर्थन है। उन्होंने कहा कि उदयगिरि के बाद कर्नाटक के विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी ऐसी टिप्पणी की है। ऐसे बयान एक धर्म के विरुद्ध असहिष्णुता और हेट-स्पीच है इस पर न्यायपालिका संज्ञान ले। जनेऊधारी राहुल गांधी ने जो मोहब्बत की दुकान खोली है, उसमें हिंदुओं के लिए केवल नफरत मिलती है। सावन में मटन खाने वाले लालू प्रसाद अब सिद्धि विनायक मंदिर जाएं या बाबा हरिहर नाथ पर जल चढाएं उन्हें उनके राजनीतिक पापों की सजा अगले चुनाव में मिलेगी। राजद नए संसद भवन का मुंह भी नहीं देख पाएगा। 
सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा-'रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने वालों  ने कुछ नहीं किया' | Those who demanded resignation of Railway Minister did  nothing said Sushil Modi - News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag