- चीन राष्ट्रपति के भारत नहीं आने पर जयशंकर ने कही बड़ी बात

चीन राष्ट्रपति के भारत नहीं आने पर जयशंकर ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली । केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का फैसला करने वाले नेताओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, महत्वपूर्ण मुद्दों पर देशों द्वारा अपनाए गए रुख पर ध्यान केंद्रित करे है। उन्होंने कहा कि अंततः देशों का प्रतिनिधित्व उसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है

तो चीन नहीं भारत होता दुनिया का सबसे बड़ा देश...जानिए विदेश मंत्री जयशंकर ने  क्यों कहा यह - india would have been the largest country in the world not china  jaishankar-mobile
 जिसे उन्होंने प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, इसकारण प्रतिनिधित्व का स्तर किसी देश की स्थिति का अंतिम निर्धारक नहीं बनता है।उन्होंने बात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 9 से 10 सितंबर के बीच होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर एक सवाल के जवाब में कही।


ये भी जानिए..........
विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, बोले-चीन के साथ भारत की स्थिति बेहद  'नाजुक' और 'खतरनाक' - jaishankar said india s situation with china is very  fragile and dangerous-mobile
 जयशंकर ने कहा कि शिखर सम्मेलन में प्रत्येक जी20 सदस्य वैश्विक राजनीति में योगदान देगा। उन्‍होंने कहा, तब मैं कहूंगा कि इस बात पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कि कौन सा देश किस स्तर पर आना चाहता है, असली मुद्दा यह है कि जब वे आते हैं, तब वे क्या स्थिति लेते हैं। वास्तव में यही है, हम इस जी20 को इसके परिणामों के लिए याद रखने वाले हैं। गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि जिनपिंग शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने वाले हैं, और उनके स्थान पर प्रधान मंत्री ली कियांग बहुपक्षीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। 

S Jaishankar China | S Jaishankar On China India LAC Agreement | जयशंकर  बोले- ताली एक हाथ से नहीं बजती, यह बात बीजिंग को समझनी होगी - Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag