-
बरसात के कारण फ़सलों को मिली संजीवनी, लोगों को मिली गर्मी से राहत
फिरोजाबाद / बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया। बरसात की बजह से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं यह बरसात फसलों के लिए भी संजीवनी साबित होगी। बरसात के साथ साथ तेज हवा चलने से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गए। बताते चलें कि लगभग 10 दिनों से तेज और उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल थे।
सावन और भादों के महीने में इतनी तेज धूप और गर्मी के कारण बाजरा समेत कई फसलों के भी सूखने का खतरा बना हुआ था और लोग आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे थे। मंगलवार की अपराह्न अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बरसात भी हुयी। लगभग एक से डेढ़ घंटे चली बरसात से शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या तो हुयी लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों को खासकर किसानों को काफी फायदा हुआ। किसानों का मानना है कि यह बरसात फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!