- अमेरिका में बच्चा पैदा करने का खर्च आया 39 लाख रुपये से भी ज्यादा

अमेरिका में बच्चा पैदा करने का खर्च आया 39 लाख रुपये से भी ज्यादा

-महिला ने एक बच्चा पैदा करने का इतना खर्च बता कर चौका दिया
लंदन  । अमेरिका में एक महिला ने बच्चे पैदा करने पर होने वाले खर्च के बारे में बताकर सभी को चौंका दिया। इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सराय जोन्स अमेरिका की रहने वाली हैं। पिछले दिनों महिला ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि अमेरिका में अगर किसी के पास इंश्योरेंस ना हो, तो बच्चे पैदा करने पर कितना खर्च करना पड़ता है। उन्होंने जो आंकड़े दिए वो काफी चौंकाने वाले हैं और इसे जानकर ये पता चलता है कि अमेरिका में रहना क्या, शायद सांस लेना भी बेहद महंगा होगा! वायरल वीडियो में सराय अपने बच्चे को गोद में ली हुई हैं और लोगों को बिल से जुड़ी सारी जानकारी दे रही हैं। लेबर रूम या डिलीवरी रूम का चार्ज डालर 13,900 (साढ़े 11 लाख रुपये) हुआ। इसके अलावा उनके प्राइवेट रूम का बिल हुआ डालर 19,111 (15.8 लाख रुपये)। इसके बाद उन्हें एनेस्थीसिया के लिए डालर 2,181 (1.8 लाख रुपये) चुकाने पड़े। दवाओं का बिल डालर 1,291.33 (करीब 1 लाख रुपये) और डायगनोसिस सर्विस का बिल डालर 1001 (82 हजार रुपये) हुआ। 
अमेरिका में मां बनना है बेहद महंगा! महिला को अस्पताल ने सर्जरी के बाद थमाया  52 लाख रुपए का Bill american woman reveals on social media how expensive  childbirth is in america
लैब का चार्ज डालर 862 (71 हजार रुपये) और इमर्जेंसी रूम का चार्ज डालर 411 (34 हजार रुपये) हुआ। इसके अलावा यूएस एनेस्थीसिया का एक अन्य बिल भी था डालर 1,356.68 (1.1 लाख रुपये) का हुआ और वैजाइनल डिलिवरी और पोस्ट-पैर्टम केयर का चार्ज डालर 6,793 (5.6 लाख रुपये) वहीं सर्वाइकल डाइलेटर का चार्ज डालर 385 (31 हजार रुपये) हुआ। उन्होंने बताया कि इन सारे बिल का टोटल हुआ डालर 47,292.01 यानी 39 लाख रुपये से भी ज्यादा। इस तरह अमेरिका में अगर किसी के पास इंश्योरेंस ना हो, तो उसे एक बच्चा पैदा करने पर करीब 40 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। 
ये भी जानिए...................
इस देश में अगर पैदा किए बच्चे, तो दिवालिया हो जाएंगे मां-बाप, खर्चा है इतना  कि बेचना पड़ेगा घर! - Cost of giving birth in US without insurance Woman  reveal cost of
हालांकि, सराय के पास इंश्योरेंस था, और उन्हें सिर्फ डालर 2,205.09 (1.8 लाख रुपये) ही चुकाने पड़े। वैसे भारत से तुलना करें तो आम अस्पताल के हिसाब से ये भी बड़ा अमाउंट है। लोगों ने भी सराय के द्वारा बताए गए अमाउंट को जानकर हैरानी जताई है। बता दें कि महिला के 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो मां-बच्चे से जुड़ा कंटेंट अधिकतर पोस्ट करती हैं। हालांकि, भारत जैसे देशों में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल दोनों ही हैं, जहां लोग अपनी आमदनी के हिसाब से महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कर सकते हैं।
 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag