- शास्त्री ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया , बोले दिल खोलकर खेलिए

शास्त्री ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया , बोले दिल खोलकर खेलिए

नई दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है विश्वकप के लिए चयनित टीम काफी संतुलित और अच्छी है। शास्त्री ने टीम का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस टीम को पूरे उत्साह और बिना दबाव के उतरना चाहिये। पूर्व कोच ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘विश्व कप के लिए बेहतरीन टीम चयनित क गई है। साथ ही कहा कि अब सबकुछ आपके ऊपर है, दिल खोलकर खेलिए क्योंकिं हारना और जीतना तो खेल का एक अहम हिस्सा है। हर मैच का आनंद लें और एक-दूसरे का सम्मान करें।’ शास्त्री के अलावा कई अन्य पूर्व दिग्गजों ने भी कहा है टीम काफी अच्छी है और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिये। टीम को घरेलू हालातों का भी लाभ मिलेगा। 

ये भी जानिए...................


इससे पहले मंगलवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। इस टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी भी जगह मिली है। ये दोनो ही सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन को एक बार फिर जगह नहीं मिली पायी। सैमसन के अलावा यजुवेन्द्र चहल और अनुभवी ऑलराउंडर आर अश्विन को भी टीम में जगह नहीं मिली। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag