- प्रसूता की मौत के मामले में कार्यवाही, बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल को सीज किया गया

प्रसूता की मौत के मामले में कार्यवाही, बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल को सीज किया गया

फिरोजाबाद /जनपद के शिकोहाबाद शहर में बुधवार को डिलीवरी के दौरान एक निजी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई।इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।शिकोहाबाद कोतवाली के सामने यह अस्पताल बगैर लाइसेंस के चल रहा था।



मौत से पहले महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था जो पूर्णतय सुरक्षित है। आपको बता दें कि मामला शिकोहाबाद शहर के कोतवाली के सामने स्थित एक निजी अस्पताल का है।नगला खंगर क्षेत्र के गांव जहानाबाद बेरई निवासी बृजेश की पत्नी लवली को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुयी थी।मंगलवार की शाम को ही लवली को परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और ऑपरेशन की सलाह दी।बुधवार को परिजनों की अनुमति मिलने के बाद महिला का ऑपरेशन कर दिया गया।महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जो पूरी तरह सुरक्षित भी है लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला लवली की हालत बिगड़ती चली।अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया।



आगरा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत की खबर मिलने पर परिजन महिला के शव को शिकोहाबाद लेकर आये जहां उन्होंने शव को उस अस्पताल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया जहां महिला का ऑपरेशन किया गया था।परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत चिकित्सक और अन्य  मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से हुयी है और महिला की मौत के बाद उसे जानबूझकर रेफर किया गया था।महिला के पति बृजेश ने कहा कि उनकी पत्नी की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुयी है।

ये भी जानिए...................

वह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही चाहते है।इधर हंगामा की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि एक महिला की मौत पर हो रहे हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी और परिजनों को समझाने बुझाने के बाद उन्हें शांत किया।इधर देर शाम सीएमओ के आदेश पर इस अस्पताल को सीज कर दिया गया। सीओ डॉ रामबदन राम ने बताया कि अस्पताल बगैर पंजीकरण के चल रहा था।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag