- एशिया कप में छाये पाक तेज गेंदबाज , हारिस ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

एशिया कप में छाये पाक तेज गेंदबाज , हारिस ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

लाहौर । पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर फोर में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से बड़ी  जीत दर्ज की है। इस मैच में पाक गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 192 रनों पर ही आउट कर दिया। पाक गेंदबाजों विशेष रुप से तेज गेंदबाजों ने लगातार तीसरे मैच में विरोधी टीम को समेटा है। इस प्रकार पाक गेंदबाजों ने तीन मैचों में ही 30 विकेट लिए हैं।  
Asia Cup Pakistan Pacers Shaheen Afridi Naseem Shah Haris Rauf performance  - एशिया कप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का कहर, 2 मैच में झटके 19 विकेट;  बांग्लादेश के खिलाफ बनाया यह ...


समें टीम इंडिया भी शामिल है। इन 30 में से भी 23 विकेट तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने मिलकर लिए हैं। वहीं एक विकेट फहीम अशरफ को मिला है जबकि 6 विकेट स्पिनरों को मिले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 10 में से 9 विकेट तेज गेंदबाजों को जबकि भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए थे। 
एशिया कप में कहर ढा रहे पाकिस्तानी गेंदबाज, 3 मैच में झटक चुके 27 विकेट,  भारत के खिलाफ रचा इतिहास - Pakistan pacer top form Haris Rauf leading wicket  taker in Asia

बांग्लादेश के खिलाफ हारिस ने 4 जबकि नसीम ने 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला। रऊफ प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। स्पिनर केवल एक विकेट ले सके। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को 5 विकेट मिले थे जबकि 5 विकेट स्पिनरों ने लिए थे। एशिया कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो हारिस 9 विकेट लेकर नंबर एक पर हैं। वहीं शाहीन और नसीम 7-7 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।


एशिया कप में कहर ढा रहे पाकिस्तानी गेंदबाज, 3 मैच में झटक चुके 27 विकेट,  भारत के खिलाफ रचा इतिहास - Pakistan pacer top form Haris Rauf leading wicket  taker in Asia
एशिया कप के 39 साल के इतिहास की बात करें, तो सिर्फ 3 पारियों में ऐसा हुआ है कि जब तेज गेंदबाजों ने 9 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। हर बार यह कारनामा पाक गेंदबाजों ने ही किया। 2 बार इस सत्र में उसके गेंदबाजों ने यह कारनामा किया। इससे पहले 2004 में भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 9 विकेट लिए थे।एशिया कप 2023 की बात करें, तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 17 हैं। इस प्रकार वे हर 17वीं गेंद पर एक विकेट ले रहे हैं। उनकी इकोनॉमी केवल 4.54 की है। 2 बार 4 विकेट लिया है. 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज अब तक 6 ही विकेट ले पाये हैं। 
हारिस रऊफ ने की वकार यूनिस की बराबरी, वनडे में ऐसा करने वाले तीसरे सबसे तेज  गेंदबाज बने - haris rauf equals waqar younis record third fastest to get 50  odi wickets-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag