- दीपका क्षेत्र के छात्र की यूएसए में हुई मृत्यु-क्षेत्र मे शोक की लहर

दीपका क्षेत्र के छात्र की यूएसए में हुई मृत्यु-क्षेत्र मे शोक की लहर

कोरबा/  कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में बसी दीपका कॉलोनी में एसईसीएल कर्मचारी के ज्येष्ठ पुत्र की यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में मृत्यु हों गयी। जानकारी के अनुसार एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ एचएमएस कार्यालय के सामने B/269 में निवासरत बी.एम.एस. राव, के ज्येष्ठ पुत्र बी. चंद्र मौली (बॉबी) की अकास्मिक निधन अमेरिका में 22 अगस्त को हो चुका था, जो अमेरिका के मसूरी विश्वविद्यालय-कैनसस सिटी, यूएसए में पढ़ाई के लिए गए हुए थे।
ये भी जानिए..................



 अमेरिका की कठिन नियमावली के कारण उनके पार्थिव शरीर को यहां लाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही थी, जिसे प्रशासनिक सहयोग से अमेरिका से हैदराबाद विमान से लाया गया और हैदराबाद से गेवरा सड़क मार्ग से लाया गया। उनका पार्थिव शरीर गेवरा निवास स्थान पर पहुंचने के बाद 7 सितंबर की सुबह अंत्येष्टि की गयी। बहरहाल नगर के इस होनहार छात्र की अमेरिका में हुई मौत की खबर से दीपकावासी स्तब्ध है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag