- महाकौशल शाला के वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान

महाकौशल शाला के वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान

जबलपुर, ।  महाकौशल विद्यालय के पूर्व छात्रों ने देश के विभिन्न भागों से आकर पूर्व सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में ९० वर्षीय शिक्षक आर पी श्रीवास्तव सहित ८० वर्षीय शिक्षक डी के कुलकर्णी,ओ पी मिश्रा, जी डी अग्रवाल, वाय वी फाटक,बृजेन्द्र सिंह गोंटिया, श्रीमती चार्वेकर , श्रीमती एन.मिश्रा मैडम आदि के गुरुचरण वंदन करके उन्हें शॉल, श्रीफल और उपहार भेंट किए गए। कई शिक्षक एवम विद्यार्थी लगभग ३०-४० वर्षों बाद आपस में मिलकर भावुक हो गए। होटल गुलज़ार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य और विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ,महाकौशल शाला के प्राचार्य गुजराल तथा महाराष्ट्र हाई शाला के प्राचार्य विलास मराठा पधारे।मंच संचालन श्रेया खंडेलवाल ने किया।

ये भी जानिए..................


सभी शिक्षकों ने अपने आशीर्वचन दिए।पूर्व विद्यार्थियों की ओर से स्वागत एवम कृतज्ञता भाषण आशीष शुक्ला ,विकास खण्डेलवाल और सुनील गुप्ता ने दिए।विनय नेमा और मौली गुप्ता ने गुरुजनों के सम्मान एवं देशभक्ति के गीतों द्वारा माहौल को श्रद्धा और उत्साह से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम की व्यवस्था में सुनील गुप्ता,कमलेश शाह,मनीष अग्रवाल,विकास चौबे, अनिल श्रीवास्तव,संतोष राय,राजेश शर्मा,मनोज राठौर,आलोक साहू,राजेश शुक्ला,संजय शर्मा ,नारायण मौर्य,अरविंद साहू,शेखर श्रीवास्तव,बृजेश श्रीवास,अरविंद पाठक,एडवोकेट विजय सोनी,संदीप सोनी,त्रिभुवन सिंह चंदेल,दीपेश जैन ,पवन चौधरी,नरेंद्र विश्वकर्मा,सुनील देशपांडे,आशीष जैन,विनोद जैन,राजेंद्र मरहावे आदि ने भरपूर योगदान दिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag