-
सेना ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किए हाईटेक ड्रोन
ये पहाड़ी इलाकों में वजन ले जा सकते हैं; लद्दाख के न्योमा बेल्ट में बीआरओ बनाएगा एयरफील्ड
नई दिल्ली। भारतीय सेना भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर फोकस कर रही है। इसलिए उसने पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान से विपरीत हालात में मुकाबले के लिए जम्मू-कश्मीर के नॉर्थ और वेस्ट बॉर्डर पर स्वदेशी ड्रोन तैनात किए हैं। उधर, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन पूर्वी लद्दाख के स्ट्रैटेजिक न्योमा बेल्ट में 218 करोड़ की लागत से एयरफील्ड बनाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को इसकी आधारशिला रखने वाले हैं।
नॉर्दन कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा कि दुश्मन का मुकाबला करने या निगरानी करने के लिए हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर हाईटेक ड्रोन तैनात किए गए हैं। इन्हें देश में ही बनाया गया है। लॉजिस्टिक ड्रोन और ऑटोनॉमस व्हीकल्स को लेकर काफी रिसर्च हुआ है। सेनगुप्ता ने कहा- हम लॉजिस्टिक ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इनको लेकर अलग-अलग चुनौतियां हैं। हम ऑपरेशनल एंड पर लॉजिस्टिक ड्रोन से ऊंचाई वाले इलाकों में बनी चौकियों तक वजन ले जा सकेंगे।नॉर्दन कमांड के मेजर जनरल (जनरल स्टाफ) एसबीके सिंह ने कहा कि सेना ने खरीद के लिए कुछ हथियारों की पहचान भी की है। उनमें से एक को एएसएमआई के नाम से जाना जाता है।
यह 2 हथियारों का कॉम्बिनेशन है। हम इसे इस बार सिम्पोजियम में प्रदर्शित करेंगे। 13,400 फीट की ऊंचाई पर बना न्योमा, एलआईसी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से लगभग 46 किलोमीटर दूर है। न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड का इस्तेमाल 2020 से चीन के साथ चल रहे विवाद के दौरान जवानों और रसद लाने-ले जाने के लिए किया गया था। इसमें चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर और सी-130जे स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट ऑपरेट किया गया था। न्योमा बेल्ट को 218 करोड़ की लागत से डेवलप किया जाना है। इस एयरफील्ड के बनने से लद्दाख में बेसिक एयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उत्तरी सीमाओं पर भारतीय वायु सेना की क्षमता में वृद्धि होगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!