- रूसी हमले में 17 यूक्रेनियों की मौत

रूसी हमले में 17 यूक्रेनियों की मौत

32 लोग घायल; हमले के वक्त यूक्रेन में थे अमेरिका के विदेश मंत्री
कीव । पूर्वी यूक्रेन के कोस्टियानटिनिव्का शहर में रूस के हमले में 17 लोगों की मौत की खबर है। इस हमले में मार्केट, दुकानों और फार्मेसी को निशाना बनाया गया है। ये शहर पूर्वी फ्रंट-लाइन में यूक्रेन के तबाह शहर बखमुत के करीब है। हमले के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले की निंदा की है उन्होंने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इस 
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के शहर पर मिसाइल अटैक किया, 17 लोगों की  मौत
हमले में कुल 32 लोग घायल हुए हैं।
ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन यूक्रेन के दौरे पर है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमीत्रो कुलेबा के साथ भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
ये भी जानिए..................
Russia Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन पर रूस ने दागी अंधाधुंध गोलीबारी, 17  लोगों की मौत; कई इमारतें क्षतिग्रस्त - Russian strike on a market in an  eastern Ukrainian city kills 17 and ...
यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की सहायता देगा अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। इस नई सहायता में यूक्रेन को 665 मिलियन डॉलर की सैन्य और सुरक्षा सहायता शामिल है। इसके अलावा अमेरिका यूक्रेन को मिसाइल सिस्टम, जैवलिन एंटी-टेंक हथियार, अब्राम्स टेंक और दूसरे हथियार देगा। जून में रूस के खिलाफ यूक्रेन की जबावी कार्यवाही शुरू होने के बाद किसी शीर्ष अमेरिकी नेता की पहली यात्रा है।
17 Ukrainians killed in Russian attack | 32 लोग घायल; हमले के वक्त यूक्रेन  में थे अमेरिका के विदेश मंत्री - Dainik Bhaskar
यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई से खुश नहीं है अमेरिका
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे बहुत धीमी और रणनीतिक तौर पर कमजोर बताया है। इसके कारण यूक्रेनी अधिकारियों में नाराजगी है। साथ विदेश मंत्री कुलेबा ने आलोचकों को चुप रहने के लिए कहा है। हालांकि अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है। यूक्रेन ने अपने जवाबी कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक गांवों और छोटी बस्तियों पर फिर से कब्जा कर लिया है। लेकिन रूसी कब्जे वाले क्षेत्र में बारूदी सुरंगों और खाइयों के कारण इसकी कार्यवाही धीमी हुई है।
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर दागे मिसाइल, हमले में दो  बच्चों समेत 25 की मौत - Russia airstrike in ukraine killed 25 biggest  strikes in nearly two months

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag