- खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर पर किया 151 किलो फलों से बाबा का अनूठा श्रृंगार -

खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर पर किया 151 किलो फलों से बाबा का अनूठा श्रृंगार -

इन्दौर । एबी रोड़ मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आज श्याम बाबा का 151 किलो विभिन्न किस्म के फलों, लाल-हरे सेवफल, रसभरी, माल्टा, काले अंगूर, अनार एवं मौसंबी से अनुपम श्रृंगार किया गया। रात्रि में कान्हा का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भजन गायक रवि शर्मा ने अपने भजनों से भक्तों को सम्मोहित बनाए रखा।
ये भी जानिए..................


 मदनलाल शर्मा, रामकुमार अग्रवाल, पं. राघव शास्त्री, राजकुमार चितलांगिया, जयप्रकाश इन्दौरिया के मार्गदर्शन में मंदिर के रजत मंडित गर्भगृह पर स्वर्ण पालिश से सज्जित सिंहासन पर विराजित श्याम बाबा के दर्शनार्थ भक्तों का तांता देर रात तक लगा रहा। भक्तों की अगवानी मनोज चितलांगिया, अंकुर सुरेका, कमलेश शर्मा, दिनेश शर्मा, ओम शर्मा ने की। मंदिर पर देर रात तक खाटू श्याम बाबा की इस अनुपम छटा को निहारने के लिए भक्तों का मेला जुटा रहा। सभी फलों का प्रसाद भक्तों में वितरण किया जाएगा।
 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag