- राष्ट्रपति बाइडन के लिए अमेरिका से आईं दो द बीस्ट कारें

राष्ट्रपति बाइडन के लिए अमेरिका से आईं दो द बीस्ट कारें

नई दिल्ली । जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए दो अल्ट्रा सेफ कार द बीस्ट कारें भारत आई हैं। अगर एक कार के साथ कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरी का इस्तेमाल करेंगे।  ये कारें दो दिन पहले भारत पहुंच चुकी थीं। सम्मेलन में आए अमेरिका के काफिले में सबसे ज्यादा 40 कारें आई हैं। इनमें से पांच से छह कारें अमेरिका से आई हैं। बाकी कारें दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से ली गई हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले अमेरिका, चीन व फ्रांस ऐसे देश है जो दिल्ली में अपने देश की गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे।
us president joe biden to travel in worlds safest car called the beast know  special features here lesser known facts about us presidential car the  beast rjv | US President बनते ही

ये भी जानिए..................
us president joe biden to travel in worlds safest car called the beast know  special features here lesser known facts about us presidential car the  beast rjv | US President बनते ही
 चीनी प्रधानमंत्री के काफिले में करीब 28 से 35 कारें शामिल होंगी। बाकी अन्य देशों को भारत सरकार की ओर से गाडिय़ां उपलब्ध कराई जाएंगी। सुरक्षा एजेंसियों के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 40 कारें अमेरिकी काफिले के साथ चलेंगी। मगर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आवास गए अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में सिर्फ 25 कारों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां सभी विदेशी कारें, होटल व अन्य जगहों की कुछ समय बाद एयर चेकिंग कर रही हैं। इसके तहत विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की कार की राष्ट्राध्यक्ष की हर गतिविधि के बाद के एयर चेकिंग की जाती हैं। 
us president joe biden to travel in worlds safest car called the beast know  special features here lesser known facts about us presidential car the  beast rjv | US President बनते ही

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag