- रुस से बढ़ेगी अमेरिका की तानातनी, यूक्रेन को दे रहा 60 करोड़ डॉलर

रुस से बढ़ेगी अमेरिका की तानातनी, यूक्रेन को दे रहा 60 करोड़ डॉलर

वॉशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के यूक्रेन दौरे के ठीक एक दिन बाद पेंटागन ने यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक सहायता के तौर पर 60 करोड़ डॉलर के नए सहायता पैकेज की घोषणा की है। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने यात्रा के दौरान नई सैन्य एवं मानवीय सहायता के लिए एक अरब डॉलर देने का वादा भी किया। 
Us:यूक्रेन को तीन हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त सैन्य मदद भेजेगा अमेरिका,  रूस के खिलाफ ये हथियार बढ़ाएंगे ताकत - Russia Ukraine War Us To Send 400  Million Dollars ...
क्षा मंत्रालय ने बताया कि नया पैकेज यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के माध्यम से दिया जाएगा। इस सहायता में यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणालियों को बनाए रखने और एकीकृत करने के लिए उपकरण, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) के लिए गोला-बारूद, इलेक्ट्रॉनिक हथियारों से लड़े जाने वाला युद्ध और इसका सामना करने के लिए उपकरण, खदान-समाशोधन उपकरण के साथ प्रशिक्षण एवं रखरखाव आदि शामिल है। 

ये भी जानिए..................
रुस से बढ़ेगी अमेरिका की तानातनी, यूक्रेन को दे रहा 60 करोड़ डॉलर
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से अमेरिका लगातार देश को सहयोग दे रहा है और इसके बीच इतनी बड़ी सहायता राशि की घोषणा की गई है। ब्लिंकन ने बुधवार को कीव की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि पेंटागन उन हथियारों के लिए लगभग 17.5 करोड़ डॉलर प्रदान करेगा जिन्हें पेंटागन के भंडार से दिया जाएगा। इसके साथ ही यूक्रेन को हथियार एवं उपकरण खरीदने के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। 
रुस से बढ़ेगी अमेरिका की तानातनी, यूक्रेन को दे रहा 60 करोड़ डॉलर

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag