-
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंचे
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंच गए हैं। ये बाइडन का पहला भारत दौरा है। वो 3 दिन तक भारत में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रिसीव किया। बाइडेन ने इसके बाद अमेरिकी एम्बेसडर एरिक गार्सेटी और उनकी बेटी से मुलाकात की।
फिर पीएम आवास में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। पीएमओ ने ट्वीट करके बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग (पीएम आवास) पर बातचीत की। उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं। इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं। खास बात ये है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे। वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है।
अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन ने बताया कि दोनों देशों के बीच सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर समझौता हो सकता है। दोनों देशों के बीच जीई जेट इंजन डील पर भी बात आगे बढ़ सकती है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी। इस दौरान इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा की जाएगी। मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे वैश्विक चुनौतियों पर भी बात करेंगे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!