- बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज बनाएंगे प्लान

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज बनाएंगे प्लान

नई दिल्ली । एशिया कप 2023 में भारतीय टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से ‎निपटने के ‎लिए प्लान बनाने जा रही है। हालां‎कि टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। बारिश के चलते बेनतीजा रहे इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की एक पुरानी कमजोरी फिर से उजागर हो गई थी। ये कमजोरी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करने की थी। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने बोल्ड किया था।


 ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए। यदि कोई लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर बेहतर रफ्तार और स्विंग के साथ बॉलिंग कर रहा हो, तो उसके सामने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पस्त हो जाती है। चूंकि बाएं हाथ के गेंदबाजों का एंगल अलग होता है। ऐसे जब गेंद अंदर की ओर आती है तो खेलना मुश्किल हो जाता है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर भारतीय बल्लेबाजों को इस कमजोरी पर काफी काम करना होगा। 


ये भी जानिए..................

वर्ल्ड कप में शाहीन आफरीदी के अलावा भारतीय बल्लेबाजों का सामना ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), रीस टॉप्ली और डेविड विली (इंग्लैंड), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), मुस्तफिजुर (बांग्लादेश) जैसे खब्बू तेज गेंदबाजों से हो सकता है। देखा जाए तो टॉप-ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी परेशानी होती है। मिचेल स्टार्क 3 बार रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में आउट कर चुके हैं। वहीं शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को वह 2-2 बार आउट कर चुके हैं। स्टार्क ने एक मौके पर विराट कोहली को भी शिकार बनाया था।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag