- 100 पैकेट में मिले 13 किलो से अधिक आभूषण, दो युवक गिरफ्तार
रतलाम। रतलाम जिले में स्टेशन रोड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लगभग 100 पैकेट में 13 किलो सोना जब्त किया है। जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। सोने के आभूषण लाने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी 32 वर्षीय सुभाष वर्मा पिता शैतानराम निवासी राजस्थान और प्रवीण पिता राम निवास सैनी निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक मुंबई से ट्रेन के जरिए सोना लेकर आया था। दूसरा युवक रतलाम स्टेशन पर इस युवक को लेने आया था। सोने से भरे दो बैग थे। जिसमें से एक ट्रॉली बैग था और दूसरा पिठ्ठू बैग था। सूचना मिलते ही आयकर और जीएसटी की टीम भी स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंची। इंदौर से भी त्रस्ञ्ज के अधिकारी रतलाम पहुंचे है। बड़ी मात्रा में सोना पकडऩे की खबर मिलते ही सराफा कारोबारी भी थाने पहुंचे है। सोना परिवहन को लेकर पुलिस और जीएसटी टीम बारीकी से जांच कर रही है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!