-
शिवपाल यादव ने सिद्ध कर दिया वह हैं सपा के असल चाणक्य
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्व. मुलायम सिंह यादव के अनुज और चुनावी बिसात बिछाने में माहिर माने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह सपा के असल चाणक्य हैं। पहले मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और उसके बाद अब घोसी विधानसभा उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव की रणनीति ने सपा को जीत दिलायी। घोसी में शिवपाल यादव की चुनाव रणनीति बीजेपी के आक्रामक चुनाव प्रचार पर भारी पड़ गई और सपा के सुधाकर सिंह ने 42 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी के दारा सिंह चौहान को मात दे दी।
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की तरह घोसी में भी साबित कर दिया कि उनके मैनेजमेंट में कितना दम है। वो लगातार पार्टी को आगे बढ़ाने की ओर ले जा रहे हैं, अखिलेश यादव भी अब उन पर पूरा भरोसा करते हैं। यही वजह है कि घोसी जैसी सीट जिस पर सपा और बीजेपी के बीच नाक की लड़ाई थी, उसकी जिम्मेदारी उन्होंने शिवपाल यादव के कंधों पर सौंपी। शिवपाल ने घोसी में कैंप करके एक-एक बूथ को प्रबंधन किया। जिस दिन मतदान हो रहा था, उस दिन वह पड़ोस के जिले में रहते हुए लगातार मतदान पर नजर रखे हुए थे। घोसी में बीजेपी ने अति पिछड़े समाज से दारा सिंह चौहान को उतारा था तो सपा ने सवर्ण वर्ग के सुधाकर सिंह पर दांव चला। इससे सपा के पाले में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के साथ सवर्ण वोट भी आए और सपा बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब हो गयी।
चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव ने जगह-जगह कैंप किए और गांव-गांव प्रचार किया। उन्होंने सब लोगों से बात की और वोटों का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं होने दिया। इससे पहले शिवपाल यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भी अपना लोहा मनवाया था और अब जब उन्हें घोसी की जिम्मेदारी दी गई तो यहां भी सपा को शानदार जीत हासिल हुई। मुलायम सिंह यादव के समय भी शिवपाल यादव सपा में दूसरे नंबर पर आते थे। सपा के संगठन की पूरी जिम्मेदारी मुलायम सिंह ने उन्हीं को सौंप रखी थी, शिवपाल यादव पार्टी का पूरा काम देखते थे और मुलायम सिंह का चेहरा आगे होता था। मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच की दूरियां कम हो गई। माना जा रहा है घोसी के बाद शिवपाल यादव को चुनावी रणनीति और संगठन को मजबूत किए जाने की जिम्मेदारी भी जा सकती है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!