- तेज बारिश से दिल्ली हुई कूल-कूल गर्मी से मिली राहत तो जलभराव से है आफत

तेज बारिश से दिल्ली हुई कूल-कूल गर्मी से मिली राहत तो जलभराव से है आफत

नई दिल्ली । राजधानी समेत एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार रात से बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह बारिश रुक गई थी, मगर शाम में फिर से बादल छाए और झमाझम बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। रविवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हुई। रविवार सुबह चार बजे तक दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हवाओं की तीव्रता 11 किलोमीटर प्रति घंटे आंकी गई।  जोरदार बारिश से कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी गई।

ये भी जानिए...................



 जहां एक ओर जी20 के चलते दिल्ली में बंद जैसे हालात है, वहीं तेज बारिश ने लोगों की समस्याओं को और बढ़ा दिया। शनिवार शाम को पूर्वी दिल्ली समेत नोएडा से आने-जाने वाले यात्रियों को बारिश के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवार को देर रात बादल जमकर बरसे जिससे सुबह लोगों को जलभराव को सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में बुधवार को हल्की वर्षा का आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया था। वहीं, शनिवार से लगातार वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में कमी भी देखने को मिलेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag