न्यूयॉर्क । अमेरिका की कोको गॉफ ने अमेरिकी ओपन जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। गॉफ ने महिला एकल के फाइनल में बेलारुस की आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराया। स्थानीय खिलाड़ी कोको ने पहला सेट हारने के बाद भी अच्छी वापसी कर ये जीत दर्ज की। की। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका का इस हार के बाद भी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पोलैंड की ईगा स्वियातेक की जगह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने की पूरी संभावना है। गॉफ ने जीत के बाद कहा, ‘मैं इस समय बेहद खुश हूं और अच्छा अनुभव कर रही हूं। इस बार मैं अन्य लोगों के लिए नहीं बल्कि अपने के लिए जीतना चाहती थी। गॉफ सेरेना विलियम्स के के बाद ये खिलाब जीतने वाली अमेरिका की की पहली किशोरी हैं। सेरेना ने 24 साल पहले 1999 में ये खिताब जीता था।
इस मैच को देखने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी पहुंचे थे। उन्होंने बाद में इस कोको को बधाई भी दी। विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी के अलावा 30 लाख डॉलर की इनामी राशि भी मिली है। इस बार से महिला ओर पुरुष विजेताओं को समान राशि मिल रही है। गॉफ इस जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी जबकि सबालेंका हार के बाद भी अपन नंबर एक स्थान बचाने में सफल रहेंगी। सबालेंका ने कहा, ‘यह भी एक उपलब्धि है और यही वजह है कि मैं बहुत अधिक निराश नहीं हूं। मैं निश्चित तौर पर इसकी खुशी मनाऊंगी।
मैच में सबालेंका ने 49 जबकि गॉफ ने केवल 19 गलतियां की। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गॉफ को 83 अंक हासिल करने के लिए केवल 13 विनर की जरूरत पड़ी। इस तरह से सबालेंका अपनी गलतियों से ही ये खिताब हासिल नहीं कर पायीं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!