-
ट्रैफिक पुलिस ने जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन का अलर्ट किया जारी
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार से शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। आज रविवार को सम्मेलन का दूसरा और अंतिम दिन है। सम्मेलन में दूसरे दिन की बैठकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने शहर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कई रास्तों से यात्रा न करने की सलाह दी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, नियंत्रित जोन-2 में आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी। यह बसें रिंग रोड के बचे हुए हिस्से और रिंग रोड से उधर दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली जिले को तीन जोनों में बांटा है। अब पुलिस ने नियंत्रित सुरक्षा जोन-2 लागू किए प्रतिबंधों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
महात्मा गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के बाद राष्ट्राध्यक्ष वहां से प्रगति मैदान के लिए निकलेंगे। राजघाट पर वीवीआइपी मूवमेंट होने के कारण इस इलाके में दोपहर तक आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित है। दोपहर एक बजे के बाद दिल्ली गेट, दरियागंज व रिंग रोड से आम लोग सफर कर पाएंगे। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने आइटीओ, कमला मार्केट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दरियागंज, चांदनी महल, दिल्ली गेट, विक्रम नगर, फिरोजशाह कोटला इलाके में स्थित सभी दुकानों को आठ सितंबर को ही बंद करवा दिया गया था। इन इलाकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!